Earthquake: उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
उत्तराखंड: राज्य के कई स्थानों पर आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तराकाशी से 17 किलोमीटर दूर 5 किमी गहराई में था.
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए. यह टिहरी सहित देहरादून, उत्तरकाशी और अन्य जिलों में भी महसूस किया गया. हालांकि इससे किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
यह भूकंप राज्य के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में आज सुबह 8 बजकर 33 मिनट 3 सेकंड में आया था. इस भूकंप का असर भारत के साथ साथ चीन में भी देखने को मिला.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई स्थान भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील इलाकों में आते हैं. राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ वक्त से भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं.
Post Comment