जसपुर: नादेही शुगर मिल में आज सुबह गन्ना फैक्ट्री में लगने से हड़कंप मच गया. टरवाइन मशीन में यह आग तकनीकी खराबी के कारण लगी थी. गनीमत रही कि कोई कर्मचारी आग की चपेट में नहीं आया. समय रहते आग पर काबू पाया गया.

दरअसल जसपुर में आज सुबह नादेही शुगरमिल में तकनीकी खराबी के चलते टरवाइन मशीन में आग लग गई. जिसके बाद फेक्ट्री बंद हो गई. इसके कारण गुस्साए किसानों ने जीएम आफिस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए फैक्ट्री को जल्द चलू करने की मांग की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को भी फटकार लगाई.
आग से हुआ काफी नुकसान
इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने बताया कि पता चला की मिल बंद होने के कारण ऑयल गिरने की वजह से आग लगी थी. जिससे काफी नुकसान हुआ है और फेक्ट्री बंद हो गई है. जीएम शुगरमिल और चीफ इंजीनियर को बुलाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि मिल में सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. बगास गिरने के कारण शार्ट से आग लगी है. मिल प्रसाशन से बात की गई है. आज रात नौ बजे तक मिल चलाने की बात कही गई है. फैक्ट्री जल्द चलनी चाहिए. अभी किसानों का गन्ना बकाया है.
वहीं शुगर मिल जीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि आज सुबह शार्ट सर्किट के कारण टरवाइन मशीन के नीचे प्लेटफार्म में आग लग गई थी. जिसे बुझा दिया गया था. टरवाइन मशीन में कुछ फाल्ट हो गया था जिसका समान मंगाया गया है. टरवाइन इंजीनियर लगे हुए है. मिल को जल्द चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
The post तकनीकी खराबी के कारण गन्ना फेक्ट्री में लगी आग, प्रदर्शन पर उतरे किसान first appeared on Humara Uttarakhand.