सावधान: चंडी और मनसा देवी आने वाले श्रद्धालुओं को होना पड़ेगा परेशान, इस दिन तब बंद रहेंगे उड़नखटोले

सावधान: चंडी और मनसा देवी आने वाले श्रद्धालुओं को होना पड़ेगा परेशान, इस दिन तब बंद रहेंगे उड़नखटोले

हरिद्वार: वार्षीक रख रखाव के चलते पांच दिसंबर से 10 दिसंबर तक मां मनसा देवी और 12 से 17 दिसंबर तक मां चंडी देवी रोपवे का संचालन बंद रहेगा. उषा ब्रेको लिमिटेड के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मेंटनेंस कार्य के कारण अलग-अलग तिथियों में रोपवे का संचालन बंद रखा गया है. इसके चलते यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

उषा ब्रेको लिमिटेड के प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्ण निरीक्षण एवं फूल लोड ट्रायल के बाद मां मनसा देवी उड़नखटोला श्रद्धालुओं के लिए 11 दिसंबर को और मां चंडी देवी उड़नखटोला 18 दिसंबर से पुन: संचालित किया जाएगा.

आपको बता दें कि कई धार्मिक स्थलों में रोपवे हादसे को देखते हुए हरिद्वार मनसा देवी रोपवे और मां चंडी रोपवे चेक किया जा रहा है. मां मनसा देवी जाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में लाइन में लगकर रोपवे से मां मनसा देवी के दर्शन करने जाते हैं. इनकी मां के प्रति अटूट श्रद्धा है.

    Post Comment

    Share