देहरादून: 10 दिसंबर से लग रहा पासपोर्ट मेला, होगा झटपट सारा काम, इस लिंक पर जाकर करें अप्लाई
देहरादून: शहर के हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा 10 दिसंबर को पासपोर्ट मेला का आयोजन किया है. इस मेले की खास बात यह है कि यहां सामान्य और तत्काल श्रेणी के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा.
यहां पासपोर्ट बनाने के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं, जिसका आवेदकों को पालन करना पड़ेगा.आवेदक को पासपोर्ट सेवा केंद्र आने से पहले ऑनलाइन आवेदन कर फीस का भुगतान करना होगा. इसके बाद ही उन्हें अप्वाइंटमेंट शीट मिलेगी. इसे लेकर मेले में आना होगा.
इसके बाद बायोमेट्रिक प्रक्रिया से उंगलियों के निशान और फोटो के लिए आवेदक को वहां मौजूद रहना पड़ेगा. इस दौरान आवेदक को अपने साथ सभी दस्तावेज और उसकी प्रतियां भी लानी होगी. दस्तावेज में अलग-अलग जानकारी होने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इस लिंक पर जाकर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों को https://www.passportindia.gov.in पर सूचीबद्ध दस्तावेजों में से कोई भी तीन दस्तावेज जमा करना पड़ेगा.
18 वर्ष से कम उम्र के आवेदकों को https://www.passportindia.gov.in पर सूचीबद्ध दस्तावेजों में से कोई भी दो दस्तावेज जमा करना पड़ेगा.
Post Comment