देहरादून: क्रिकेटर स्नेहा राणा के कोच नरेंद्र शाह ने खाया जहर, हालत गंभीर
देहरादून: क्रिकेटर स्नेहा राणा के कोच नरेंद्र शाह को शुक्रवार शाम संदिग्ध हालत में इलाज के लिए देहरादून के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने तबीयत बिगड़ने की वजह जहरीले पदार्थ का सेवन बताया था. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है. हालांकि अब तक जहर लेने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह से कोच के नाम से इंटरनेट पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें जूनियर वर्ग की महिला क्रिकेटर से अश्लील बातें की जा रही हैं. इस ऑडियों के संबंध में पुलिस को रात तक कोई तहरीर नहीं मिली थी. इन घटना को इन खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है.
शाह देहरादून में लिटिल मास्टर क्लब चलाते हैं. वह चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं. शुक्रवार को उन्होंने लगभग सात बजे दून अस्पताल लाया गया था. उस दौरान उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. हालत स्थिर होने के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज करेगी. करेगी बयान दर्ज
The post देहरादून: क्रिकेटर स्नेहा राणा के कोच नरेंद्र शाह ने खाया जहर, हालत गंभीर first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment