ऋषिकेश के गुरुद्वारे में हुआ जानलेवा हमला, सेवक की हुई मौत

ऋषिकेश के गुरुद्वारे में हुआ जानलेवा हमला, सेवक की हुई मौत

ऋषिकेश: शहर के हेमकुंड साहिब कुरुद्वारे में आज एक सनसनी खेज घटना घट गई है. गुरुद्वारे के लंगर में प्रवेश को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने गुरुद्वारे के सेवक पर पेचकस से हमला कर दिया. घटना के बाद गुरुद्वारे में हड़कंप मच गया और घायल सेवक को लहू-लूहान हालत में ऋषिकेश के सरकार में लाया गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया.

बता दें कि एम्स में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है. वहीं ऋषिकेश पुलिस ने गुरुद्वारे की तरफ से शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे में कपिल शाह पिछले कई सालों से सेवक के तौर पर कार्य कर रहा था. आज सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे एक युवक लक्की सिंह पुत्र कर्नल सिंह गुरुद्वारे में आया जहां लंगर में जाने को लेकर सेवक कपिल शाह से उसकी बहस हो गई. जिसके बाद लक्की सिंह आग बबूला हो गया और उसने अपने पास रखे पेचकस से कपिल शाह की गर्दन पर हमला कर दिया. इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

बता दें कि आरोपी लक्की सिंह शीशमझाड़ी का रहने वाला है. वहीं मृतक कपिल शाह पुत्र दुखी शाह मूलरूप से बिहार में रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से गुरुद्वारे की सेवा कर रहा था.

ऋषिकेश कोतवाल आरके नारायण ने बताया कि गुरुद्वारे के लोगों की शिकायत पर मुकदमा लिखा जा रहा है. इसके अलावा आरोपी की धरपकड़ जारी है.

The post ऋषिकेश के गुरुद्वारे में हुआ जानलेवा हमला, सेवक की हुई मौत first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share