होटल के रूम में मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

होटल के रूम में मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

ऋषिकेश: हरिद्वार मार्ग कोयल घाटी मार्ग स्थित एक होटल के कमरे में युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जानकारी मिली की मृतक युवती स्थानीय निवासी थी और युवक बिजनौर का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि कोयल घाटी स्थित एक होटल में रविवार को युवक-युवती रूके हुए थे. रविवार को जब हाउस किपिंक स्टॉफ द्वारा कई बार कमरा नोक किया गया तो अंदर से किसी भी प्रकार की प्रक्रिया नहीं आई. स्टॉफ ने इसकी सूचना होटल के मालिक को दी. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया.
रूम के अंदर का नजारा देखने के बाद सभी के पैरो तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि युवक कमरे में लगे पंखे पर लटका हुआ था. वहीं युवती पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. उसकी नाक से झाग निकल रहा था. पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है.

आत्महत्या की वजह

सूत्रों के हवाले से खबर है कि युवक-युवती के आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग था. दोनों ही एक दूसरे से प्रेम करते थे. हालही में युवती के परिजन उसकी शादी की बात चला रहे थे. जो उन दोनों को ना मंजूर थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वजह से ही दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया.

मृतकों की पहचान

बता दें कि युवती वहीं की रहने वाली थी. युवक बिजनौर का था. उसकी पहचान हिमांशु राजपूत 27 वर्षीय के तौर पर की गई. वहीं युवती वर्षा राजपूत (24) निवासी काले की ढाल
ऋषिकेश के रूप में की गई. उन्होंने बीती शाम को यह रूम किराए पर लिया था.

The post होटल के रूम में मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share