सरकार के खिलाफ विशाल जुलूस निकाल रही थी कांग्रेस, घायल हुए नेता जयेन्द्र रमोला… देखें Video

सरकार के खिलाफ विशाल जुलूस निकाल रही थी कांग्रेस, घायल हुए नेता जयेन्द्र रमोला… देखें Video

देहरादून: बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस लगातार युवाओं की माँगों को लेकर सरकार को घेर रही है. इसी के चलते पार्टी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष करण महरा के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया. लेकिन प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और ऋषिकेश से पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला चोटिल होकर जमीन पर गिर गए. जिसके बाद आनन फानन में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, कांग्रेसी इसे पुलिस द्वारा की गई बर्बरता बता रहे हैं.

जयेंद्र रमोला ने बताया कि पूर्व में उनके पैर में चोट लगी हुई थी, जिसके बाद विरोध के दौरान पुलिस द्वारा उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उनके पैर को मोड़ा गया. जिसके कारण उन्हें असहनीय पीड़ा हुई और वह ज़मीन पर गिर गए. उन्होंने बताया कि वह वापिस ऋषिकेश आ रहे हैं और यहीं अपना इलाज करवायेंगे.

हालांकि, बता दें कि इस दौरान पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया.

The post सरकार के खिलाफ विशाल जुलूस निकाल रही थी कांग्रेस, घायल हुए नेता जयेन्द्र रमोला… देखें Video first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share