Home » उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र शुरू, सत्र से पहले हीं इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर।

उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र शुरू, सत्र से पहले हीं इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर।

by admin

उत्तराखंड में आज विधानसभा सत्र शुरू, सत्र से पहले हीं इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर……

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने दिया सदन के बाहर धरना, गैरसैण मे विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर दिया धरना कहा सरकार वादा खिलाफ़ी कर रही है।

बंदेमातरम के साथ विधानसभा सत्र हुआ शुरु

विपक्ष ने गैरसेन में सत्र न कराए जाने का मुद्दा उठाया

विधायक प्रीतम सिंह ने जनभावनाओं के अपमान का लगाया आरोप

समर्थन में विपक्ष के सभी विधायक खड़े हुए

विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत सुनने की कही बात

प्रश्नकाल हुआ शुरू
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने पूछा हरिद्वार में कनखल भोगपुर, गंगादास पुर होकर बालावाली तक गंगा नदी के बने हुए पुस्तों के समांतर सड़क निर्माण का प्रस्ताव

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया हरिद्वार में गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर- बालावाली सड़क के प्रथम चरण के कार्यों यथा भूमि की व्यवस्था, सर्वेक्षण, डी.पी. आर. गठन इत्यादि हेतु 32.50 कि०मी० लम्बाई के लिये रू0 97.50 लाख की जा चुकी है स्वीकृति प्रदान

related posts

Leave a Comment

Share