CM पुष्कर सिंह धामी ने ‘सुंदरकांड’ पाठ कर की दिन की शुरुआत, देखें जलाभिषेक की तस्वीरें
देहरादून: दिन की शुरुआत होते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाते हैं. इतने ज्यादा व्यस्त रहने के बाद भी वे कभी भी धर्म-कर्म के कार्यों को लेकर समय निकाल ही लेते हैं. इसी बीच सीएम ने शनिवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शुभ मंगल चारधाम सेवा समिति की ओर से आयोजित सुंदरकांड में भी भाग लिया. उन्होंने समिति के साथ साथ सुंदरकांड का पाठ किया और बैठे हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर हालचाल जाना.

आपको बता दें कि टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं. पौराणिक कथाओं के मुताबिक आदिकाल में भोले शंकर ने यहां देवेश्वर के रूप में दर्शन दिए थे. इस मंदिर की शिवलिंग पर एक चट्टान से पानी की बूंदे टपकती रहती हैं.
The post CM पुष्कर सिंह धामी ने ‘सुंदरकांड’ पाठ कर की दिन की शुरुआत, देखें जलाभिषेक की तस्वीरें first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment