चंपावत: प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का सीएम ने किया शुभारंभ, मौके पर किया यह बड़ा एलान
टनकपुर-चंपावत: सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले का टनकपुर पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया. सीएम धामी ने टनकपुर ठुलीगाढ़ पहुंचकर तीन माह की अवधि तक चलने वाले मां पूर्णागिरी मेले का फीता काट कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम द्वारा मां पूर्णागिरी धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को माला पहनाकर उनका मां के धाम में स्वागत व अभिनंदन किया.
मेला उद्घाटन के अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है की एक मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें मां पूर्णागिरी मेले के शुभारंभ का अवसर मिला है. मां पूर्णागिरी मेला 9 मार्च से लेकर 9 जून तीन माह की अवधि तक चलेगा. सीएम ने इस अवसर पर घोषणा करी की मेला अवधि में मेला आयोजन खर्च हेतु सरकार द्वारा मेला आयोजन समिति को इस बार फंड दिया जाएगा. इससे यात्री सुविधाओं को बड़ाया जा सकेगा.
किए गए यह एलान
उन्होंने इस दौरान मेला आयोजन को तीन माह की जगह वर्ष भर कराए जाने की योजना सरकार द्वारा बनाए जाने की बात कही. इसके साथ ही सीएम ने मां पूर्णागिरी मंदिर से कराली गेट तक प्रकाश व्यवस्था को स्थाई किए जाने की भी कराए जाने की बात कही. सीएम ने मां पूर्णागिरी धाम को मानस खंड कोरिडोर के तहत विकसित किए जाने के साथ करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की भी इस अवसर पर घोषणा की. हम आपको बता दें की मां पूर्णागिरी धाम जहां देश के 51 शक्तिपीठ में से एक माना जाता है. वही मां के नाभी स्थल के रूप में इस स्थल की पूजा होती है. मेला अवधि में लाखों लोग मां के दर्शनों को मां पूर्णागिरी धाम पहुंचते है.
The post चंपावत: प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का सीएम ने किया शुभारंभ, मौके पर किया यह बड़ा एलान first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment