Home » उत्तराखंड में सीएम कार्यालय से सबद्ध कर्मचारी सीएम धामी ने कर दिए पैदल, भेजे मूल विभाग।

उत्तराखंड में सीएम कार्यालय से सबद्ध कर्मचारी सीएम धामी ने कर दिए पैदल, भेजे मूल विभाग।

by admin

उत्तराखंड में सीएम कार्यालय से सबद्ध कर्मचारी सीएम धामी ने कर दिए पैदल, भेजे मूल विभाग….

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय, आवास कार्यालय एवं विधान सभा देहरादून कार्यालयों में विभिन्न विभागों से समय-2 पर सम्बद्ध समस्त कार्मिकों की तत्काल प्रभाव से सम्बद्धता समाप्त कर उनके मूल विभाग में वापस करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि उपरोक्त कार्यालयों में वर्तमान में कार्यरत समस्त सम्बद्ध कार्मिकों को अविलंब अपने मूल विभाग में नियमानुसार कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।

related posts

Leave a Comment

Share