CM धामी ने किया ‘उत्तराखंड स्वागत गीत’ का विमोचन, पंक्तियों में नजर आई पहाड़ों की खासियत

CM धामी ने किया ‘उत्तराखंड स्वागत गीत’ का विमोचन, पंक्तियों में नजर आई पहाड़ों की खासियत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में लेखक एवं गायक मधुसूदन जोशी के उत्तराखंड की परम्पराओं एवं विशेषताओं को बढ़ावा देने वाले लोक भाषा पर अधारित गीत “उत्तराखंड स्वागत गीत“ का विमोचन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की विशेषताओं पर आधारित यह गीत उत्तराखंड की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार होगा.

बता दें कि “उत्तराखंड स्वागत गीत“ में उत्तराखंड के चार धामों के साथ राज्य पक्षी मोनाल, पुष्प ब्रह्मकमल, पशु कस्तूरी मृग, बुराँश, धार्मिक महत्व के स्थलों, त्यौहारों के साथ विभिन्न मन्दिरों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य का चित्रण किया गया है.

इस अवसर पर गीत के लेखक एवं गायक मधुसूदन जोशी, म्यूजिक एरेंजर स्टूडियो ऑन रिकॉर्ड म्यूजिक प्रड्यूसर एण्ड कम्पोजर अमित वी कपूर, गिरजा शंकर जोशी, किशोर भट्ट, हरीश कोठारी, इन्द्र सिंह कड़ाकोटी एवं भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा आदि उपस्थित रहे.

The post CM धामी ने किया ‘उत्तराखंड स्वागत गीत’ का विमोचन, पंक्तियों में नजर आई पहाड़ों की खासियत first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share