बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की सहायता के लिए जारी 118.91 करोड़ की धनराशि, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
देहरादून: केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रुपये की धनराशि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत स्वीकृत की गई है. इसके भुगतान के लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया है.
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की सहायता के लिए धनराशि दे रही है.इसके साथ ही उत्तराखंड को भी केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजने के सेतुबंधन के अंतर्गत 193.92 करोड़ की लागत के कार्य करने की स्वीकृति मिली है.
सीएम धामी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इसके लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि निश्चित ही यह निर्माण कार्य प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे.
The post बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की सहायता के लिए जारी 118.91 करोड़ की धनराशि, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment