उत्तराखंड के पहुंचे बागेश्वर के मुखिया, बद्रीनाथ के लिए हुए रवाना
देहरादून: बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो चुके हैं. वहां उनके साथ समाजसेवी सुमित अदलखा मी मौजूद हैं.

रविवार सुबह एयरपोर्ट पर उनके पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन, उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ लोग ही उनके साथ फोटो खिंचवा पाए. जिसके बाद वह एयरपोर्ट से रवाना हो गए. उनके कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था. जिस कारण उनके एयरपोर्ट आने के बाद ही एयरपोर्ट कर्मियों को पता चला.
लंबे समय से चर्चा में बने हुए मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले उत्तराखंड पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि वे दो से तीन दिन की यात्रा पर हैं. इसकी कड़ी में वे उत्तराखंड आए हैं.
Post Comment