चारधाम यात्रा: नौ कंपनियों से केदारनाथ पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी ऑलनाइन बुकिंग

चारधाम यात्रा: नौ कंपनियों से केदारनाथ पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी ऑलनाइन बुकिंग

देहरादून: चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए इस बार नौ एविएशन कंपनियों के साथ अनुबंध किया जाएगा. इसके लिए एविएशन कंपनियों से दो मार्च तक निविदाएं मांगी गई है. हेली सेवा बहाल करने के लिए कंपनियों का चयन और किराया तय होने के बाद अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने की संभावना है.

केदारनाथ हेली सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) द्वारा टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इस बार भी नौ कंपनियों से तीन साल का अनुबंध किया जाएगा.

यूकाडा की कोशिश है कि मार्च तक अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल महीने से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की जा सके. इस बार हेली सेवाओं के किराए में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभावित है. आपको बता दें सालों से हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ाया गया था.

The post चारधाम यात्रा: नौ कंपनियों से केदारनाथ पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर, जल्द शुरू होगी ऑलनाइन बुकिंग first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share