CM आवास में मची अफरा-तफरी, सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने की आत्महत्या

CM आवास में मची अफरा-तफरी, सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने की आत्महत्या

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 24 साल की महिला ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही सर्किट हाउस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है.

पूरा मामला

दरअसल आज मुख्यमंत्री आवास के सवेंट क्वार्टर में रहने वाली 24 साल की महिला ने पंखे पर रस्सी से फांसी लगाकर खुद की जान लेली. शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान रही हैं. अभी तक पुलिस को आत्महत्या की सही वजह का पता नहीं लग पाया है. पुलिस फिलहाल आत्महत्या की सही वजह को जानने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि रुद्रप्रयाग की रहने वाली 24 साल की युवती की पहचान सुलेखा के नाम से की गई है. वह अपने दो भाई के साथ मुख्यमंत्री आवास में बने सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी और पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रही थी. महिला का भाई मुख्यमंत्री आवास में बनी गौशाला में काम करता था. महिला ने साल 2018 में यूपी में 12वीं की परीक्षा पास की थी. तब से अब तक भाई के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रह रही थी.

    Post Comment

    Share