Home » चमोली-पिथौरागढ़ में 8.5 तीव्रता वाले भूकंप की अफवाह, चमोली पुलिस ने की ये अपील..

चमोली-पिथौरागढ़ में 8.5 तीव्रता वाले भूकंप की अफवाह, चमोली पुलिस ने की ये अपील..

by admin

चमोली: सोशल मीडिया जहां कई तरह की जानकारियां प्राप्त करने के आलावा अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है तो वहीं कई बार यहाँ की तरह की अफवाहों को भी देखा गया है। इस बीच अब एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमे चमोली जिले में रिक्टर स्केल पर 8.5 तीव्रता वाला भूकंप आने की अगले 24 घंटो में संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही जनपद पिथौरागढ़ में इसका केंद्र होना बताया जा रहा है। चमोली पुलिस का कहना है कि, यह मेसेज पहले भी वायरल हुआ था जिसका हमारे द्वारा पहले भी खंडन किया गया था।

वहीँ अब एक बार फिर चमोली पुलिस ने बताया कि, यह ख़बर झूठी है, आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की आपदा से बचने के लिए सावधानी बरतें और तात्कालिक रूप से उठाए जाने वाले कदमों की जागरूकता रखें। साथ ही पुलिस ने अपील के है कि, भय के माहौल को बढ़ावा न दें। अफवाहों एवं भ्रामक तथ्यों को बिना आधिकारिक पुष्टि के फॉरवर्ड न करें।

related posts

Leave a Comment

Share