Home » उत्तराखंड: चमोली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

उत्तराखंड: चमोली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

by admin

चमोली: उत्तराखंड (uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले में भूकम्प (earthquake) के झटके महसूस किए गए। करीब 8:40 पर आए इस भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकले। हालांकि भूकंप के यह झटके हल्के ही महसूस किए गए। लेकिन लोग इससे दहशत में आ गए। भूकंप के इन झटकों से किसी भी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटके की तीव्रता 3.3 रही।

पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड सरकार ने दी सभी फंसे लोगों को घर जाने की अनुमति

भूकंप का अधिकेंद्र चमोली जिले में रहा और इसका केंद्र धरातल से पांच किलोमीटर नीचे भूमि के अंदर था। ज्ञात हो कि, भूकंप के उद्भव स्थान उसका केंद्र होता है और भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदु को भूकंप का अधिकेंद्र होता है।

related posts

Leave a Comment

Share