ऋषिकेश: घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिलाओं से की छेड़छाड़ और मार-पीट, नशेड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज
ऋषिकेश: श्यामपुर में देर रात घर में घुसकर छेड़-छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है. यहां मंशा देवी के तीन युवकों ने घर में खुसकर चाकू की नोक पर हाथापाई की और घर की महिलाओं से छेड़छाड़ की है. इस पूरे घटना में घर के मालिक को गंभीर चोटे आई हैं. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद श्यामपुर थाना चौकी इंचार्ज ने मामला दर्ज कर लिया है.

यह पूरा मामला एक मई की देर रात का है. जब रात दस बजे मंशा देवी के सूरज, नीरज, मनोज पवार चाकू लेकर थापा परिवार के घर आ धमके. और घर में घुसकर बच्चों को मार पीट करने के साथ बर्तन तोड़ने लगे. उन्होंने थापा परिवार की बेटी सोनाली और प्रिया की गर्देन पकड़ी और छेड़ने लगे. जब उनकी मां ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके भी चेहरे और पेट कर हमला कर दिया. इसके बाद घायलों को देररात सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पूरे मामले पर सुनीता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद वे रात एक बजे फिर घर में घुसकर मारपीट करने लगे.
यह पहली बार नहीं हुआ था कि इन तीन बदमाशों ने थापा परिवार के घर पर घुसकर हमला किया गया हो. पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में सुनीता थापा ने बताया कि ये लोग मना करने पर कई बार उनके घर घुसकर मारपीट करते रहते हैं. ये लोग अक्सर नशा करके घर में घुस जाते हैं.
The post ऋषिकेश: घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिलाओं से की छेड़छाड़ और मार-पीट, नशेड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment