खाई में पलटी शादी से लौट रही कार, दो की मौत, 10 की हालत गंभीर
जोशीमठ: जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना में बारातियों से भरी एक कार खाई में गिर गई. इस दौरान कार में 12 लोग सवार थे. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल है. वहीं दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी एसडीआरएफ व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. तुरंत ही स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल मंगलवार शाम महिंद्रा बोलेरो में सवार 12 लोग किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद थैंग गांव लौट रहे थे. तभी बदरीनाथ हाईवे पर थली तोक के पास अचानक कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी. इस दौरान कार में 13 लोग सवार थे.
दुर्घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और देर रात ही बचाव अभियान शुरू किया गया. टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों को निकालकर उपचार हेतु तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी. उनके शवों को भी मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया.
घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. गंभीर रूप से घायलों को हाय सेंटर गोपेश्वर के लिए रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
The post खाई में पलटी शादी से लौट रही कार, दो की मौत, 10 की हालत गंभीर first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment