चमोली: गहरी खाई में जा गिरी कार, मौके पर PWD कर्मचारी की मौत
चमोली: बद्रीनाथ हाइवे पर गौचर कर्णप्रयाग के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस खतरनाक हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दरअसल कल रात एक कार देहरादून से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे थाई में जा गिरी. इस दौरान कार सवार दो लोगों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसे की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सही सलामत बचा लिया गया. घायल व्यक्ति को कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान पीडब्ल्यूडी कर्मचारी प्रेम सिंह नेगी के रूप में की गई है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौप दिया है.
The post चमोली: गहरी खाई में जा गिरी कार, मौके पर PWD कर्मचारी की मौत first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment