ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चला अभियान, 38 चालान कर 20 हजार वसूले
ऋषिकेश: ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने मिलकर कुल 38 चालान किए और 20 हजार की वसूली की.
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर अनवर खान ने बताया कि तीन सवारी करने वाले 10, रेट्रो साइलेंसर के खिलाफ 10, दोषपूर्ण नंबर प्लेट के खिलाफ 10 चालान हुए. कुल मिलाकर 30 चालान हुए, जिससे कुल 20 हज़ार वसूल कर सरकारी कोष में जमा किया गया.
इसके अलावा 18 चालान कोर्ट के किये गए. उन्होंने बताया कि नियमो के खिलाफ वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा. इस दौरान ट्रैफिक जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
The post ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चला अभियान, 38 चालान कर 20 हजार वसूले first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment