Home » रामनगर: नदी किनारे मिला खून से लथपथ शव, पत्थर से कुचल कर की गई निर्मम हत्या

रामनगर: नदी किनारे मिला खून से लथपथ शव, पत्थर से कुचल कर की गई निर्मम हत्या

by admin

रामनगर: रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के पास नदी किनारे आज एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. दरअसल शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि इसी गांव में रहने वाला 49 वर्षीय रमेश चंद्र शुक्रवार को रात में अपने गेहूं की चौकीदारी करने के लिए खेत में गया था. शनिवार की सुबह अज्ञात लोगों ने रमेश चंद्र का मुंह पत्थरों से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. शनिवार की सुबह सांवल्दे नदी की ओर से स्कूल जा रहे बच्चों ने जब यह शव मौके पर पड़ा देखा गया तो इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई.

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इसके अलावा ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े किये हैं. गांव वालों ने पुलिस से हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए.

सीओ भाकुनी ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा.

The post रामनगर: नदी किनारे मिला खून से लथपथ शव, पत्थर से कुचल कर की गई निर्मम हत्या first appeared on Humara Uttarakhand.

related posts

Leave a Comment

Share