मां पूर्णागिरी धाम में बड़ा हादसा, यात्रियों के ऊपर चढ़ी अनियंत्रित बस, अब तक पांच की मौत
टनकपुर: उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित बस मां पूर्णागिरि तीर्थ यात्रियों को रौंदती हुई निकल गई. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सात लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आपकों बता दें की ये सभी तीर्थ यात्री उत्तरप्रदेश के बहराइच और बदायूं के हैं.
यह पूरा हादसा गुरुवार की सुबह को है जहां ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे. उसी वक्त एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. इस हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए टनकपुर अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोगों ने तो इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया है. वहीं कुछ यात्रियों का इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस दर्दनाक हादसे के बात कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जानने पहुंचे हैं.
The post मां पूर्णागिरी धाम में बड़ा हादसा, यात्रियों के ऊपर चढ़ी अनियंत्रित बस, अब तक पांच की मौत first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment