Home » बड़ी खबर: बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि बढ़ी आगे, जानिए नई तिथि

बड़ी खबर: बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि बढ़ी आगे, जानिए नई तिथि

by admin

देहरादून: बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि को बदल दिया गया है। कोरोना संकट के चलते यह फैसला लिया गया है। इसकी घोषणा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की। नए फैसले के अनुसार, अब 14 मई को केदारनाथ व 15 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।

भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई को सुबह 4:30 बजे खुलेंगे। गाडूघड़ा परंपरा के लिए तिल का तेल निकालने के लिए 5 मई की तिथि तय की गई है। सोमवार को टिहरी के राजा मनुजेंद्र शाह ने इसकी घोषणा की।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री आवास में बदरीनाथ एवं केदारनाथ के संबंध में बैठक की गई। बैठक में टिहरी की महारानी एवं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी एवं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर मौजूद रहे।

related posts

Leave a Comment

Share