हरिद्वार: पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, बरामद किए गए लाखों रुपए
हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई, एई और पटवारी परीक्षा के पेपर लीक मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत शनिवार को मुख्य आरोपी संजय धारीवाल को गिरफ्तार किया गया है.
एसआईटी हरिद्वार ने फरार चल रहे 50 हजार इनामी को हरिद्वार के नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी से चार लाख 25 हजार, दो ब्लैंक चेक सहित एक कार भी बरामद की है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में जेई, एई और पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा अब तक 38 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले एसआईटी ने संजय धारीवाल के भाई सुधीर कुमार धारीवाल को गिरफ्तार किया था. भाजपा नेता के भाई ने करनाल हरियाणा में अपने आवास पर अभ्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़वाया था और फरार चल रहे संजय की छिपने में मदद की थी.
The post हरिद्वार: पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, बरामद किए गए लाखों रुपए first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment