ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मार्ग पर पटना वाटरफॉल के पास आज यानी शुक्रवार को जंगली हाथी का जानलेवा हमला हुआ है. हाथी के इस हमले में एक शख्स की मौत हो हई है. इसके साथ ही हाथी ने वहां कुछ झोपड़ियों और कारों को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं इस हमले में मृत हुए व्यक्ती की पहचान नहीं हो पाई है.

यह घटना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत गरुड़ चट्टी चौकी से करीब दो किलोमीटर आगे नीलकंठ मार्ग पर पटना वाटर फाल के पास की बताई जा रही है. इस घटना की सूचना स्थानियों ने सुबह लगभग साढ़े छह बजे गरुड़चट्टी चौकी पर दी गई. जहां जंगल से सड़क पर आए एक हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला.
गरुड़चट्टी बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मोहनचट्टी के पास एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है. इस सूचना पर उपनिरीक्षक सदानंद सेमवाल कांस्टेबल भगत दास कांस्टेबल मुकेश जोशी होमगार्ड शिवम मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के काफी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बाद पंचायतनामा की कार्रवाई की गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एआईआईएमएस ऋषिकेश की मोर्चरी में नियमानुसार 72 घंटे शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं अभी भी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.
मृतक की पहचान
इस हमले में मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. वहीं उसका कद 5 फीट 5 इंच और रंग गेहुआ है.
The post गुस्साए हाथी ने किया जानलेवा हमला, पटक-पटक कर ली शख्स की जान first appeared on Humara Uttarakhand.