शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम, सात फेरे पड़े दूल्हे को भारी, रस्मों के बाद चली गई जान

शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम, सात फेरे पड़े दूल्हे को भारी, रस्मों के बाद चली गई जान

अल्मोड़ा: रानीखेत स्थित शिव मंदिर सभागार में उस वक्त विवाह की खुशियां मातम में बदल गई, जब फेरे के तुरंत बाद दूल्हे की मौत हो गई. शादी की शहनाई के बीच विवाह स्थल पर कोहराम मच गया. वहीं दूल्हा और दुल्हनपक्ष के परिवार में दुख का माहौल पसरा हुआ है.

दरअसल आज सुबह से ही श्रीधर गंज मुहल्ला निवासी दुल्हन की शादी की तैयारियां चल रही थीं. इस मौके पर परिजन रिश्तेदार सभी जुटे हुए थे. दोपहर‌ के वक्त बैंड-बाजे पर नाचते गाते बरातियों के साथ बरात भी दरवाजे पर पहुंच गई. वहीं विवाह की सारे रस्में भी हो चुकी थी. वैसे ही सात फेरे पूरे होने के पश्चात वहां उपस्थित सभी लोगों ने तालियां भी बजाई. तभी दूल्हा धड़ाम से फर्श पर गिर गया. दूल्हें को तुरंत स्थानीय एसएस श्रीवास्तव हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचा जा सकी.

जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि दूल्हे की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई थी. बताया जा रहा है कि बारात हल्दानी से आई थी. दूल्हे का नाम समीर उपाध्याय था. वह मैट्रिक्स हॉस्पिटल में काम करता था. इस घटना के बाद शादी के घर में मातम छा गया है.

The post शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम, सात फेरे पड़े दूल्हे को भारी, रस्मों के बाद चली गई जान first appeared on Humara Uttarakhand.

    Post Comment

    Share