दिल्ली दौरे के बाद BJP में बढ़ी हलचल, दायित्व बंटवारे को लेकर की जा रही ये तैयारियां
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के दायित्व जल्द बंट सकते हैं. फिलहाल दायित्व बंटवारें के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार में दायित्व के लिए जल्द ही पार्टी नेताओं की सूची मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को सौंपी जाएगी. उन्होंने होली से पहले दायित्व आवंटन की उम्मीद जताई है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेताओं को सरकार में दायित्व को लेकर काफी होमवर्क हो चुका है. संगठन के स्तर पर उनकी इस संदर्भ में कई बार बातचीत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से भी उनकी इस संदर्भ में एक दो दौर की बातचीत की जा चुकी है. कल मुख्यमंत्री धामी दिल्ली दौरे पर रहे और इस दौरान उनके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात भी की.
सीएम का दिल्ली दौरा
ऐसे में माना जा रहा है कि उन्होंने सरकार से पार्टी नेताओं को दायित्व वितरण की भी चर्चा की होगी. इस संदर्भ में पूछे जानें पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि दायित्व वितरण को लेकर उनकी भी अभी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से एक बार चर्चा होनी है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को सूची सौंपी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि होली से पहले पार्टी के नेताओं को दायित्व वितरित कर दिए जाएंगे. पहले पार्टी नेताओं को नए साल पर दायित्व वितरण की उम्मीद जताई जा रही थी.
The post दिल्ली दौरे के बाद BJP में बढ़ी हलचल, दायित्व बंटवारे को लेकर की जा रही ये तैयारियां first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment