आखिर कौन काट रहा इनके बाल? डर के माहौल में जीने को मजबूर ये महिलाएं, देखें पूरी रिपोर्ट
रामनगर: महिलाओं को सबसे ज्यादा प्यार अपने बालों से होता है. इन्हें सवारने के लिए वे हजारों क्या लाखों रुपये पार्लर में खर्च कर देती हैं. अब इस बीच क्या हो यदि कोई चोरी-छिपे इनके बाल काट दे. शहर में अजीबो-गरीब घटना होने की खबरें सामने आ रही हैं. यह खबर पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे की ये सब हरकतें कर आरोपी को क्या हांसिल होगा. दरअसल यहां समाजिक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बाल काटने का मामला सामने आ रहा है. कई महिलाओं द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि कार्यक्रम के दौरान उनके बाल काटे गए हैं. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन कई महिलाएं इसका शिकार हुई हैं.
यह पूरा मामला रविवार का है जब शाम के वक्त रामनगर में बालाजी महाराज की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. वहीं वक्त एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ महिलाओं के बाल काट लिए. महिलओं के साथ हुई इस घटना के बाद महिलाओं में दहशत बनी हुई है. ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आई थी. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया में आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी आरोपी को खोजने में जुट गया है. बताया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जारी वीडियो में जो युवक एक युवती के बाल काटते हुए दिखाई दे रहा है. यह आरोपी कुछ सालों पहले भी रामनगर के सरकारी अस्पताल में महिलाओं के बाल काटते हुए पकड़ा गया था.
महिलाओं ने लगाए ये आरोप
उस घटना को लेकर मोहल्ला बंबाघेर निवासी प्रीति शर्मा ने बताया कि 30 मार्च को रामनगर में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी. उन्होंने आरोप लगाए कि उस दौरान उनके भी बाल इसी युवक ने काटे थे.
वहीं इसी मोहल्ले में रहने वाली निशा कश्यप ने बताया कि रविवार को बालाजी की शोभायात्रा के दौरान इसी युवक द्वारा उनके भी बाल काटे गए थे. इस महिला ने आरोपी को पकड़ भी लिया था, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर मौके से फरार हो गया.
वहीं कुछ महिलाओं का यह भी आरोप है कि हाल ही में कुछ दिन पहले सामूहिक विवाह समारोह के दौरान भी इस प्रकार की घटना हुई थी. विवाह स्थल पर कुछ महिलाओं के बाल काटने के साथ ही दुल्हन के भी बाल काटे गए थे. महिलाओं का कहना है कि इस घटना में भी यही युवक शामिल होगा.
फिलहाल इस मामले में नगर की सामाजिक संस्था जीवन धारा सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. इसमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने की आरोपी की धरपकड़
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना के संबंध में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. कोतवाल ने बताया कि इस मामले में ग्राम टांडा निवासी वसीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है.
The post आखिर कौन काट रहा इनके बाल? डर के माहौल में जीने को मजबूर ये महिलाएं, देखें पूरी रिपोर्ट first appeared on Humara Uttarakhand.
Post Comment