Home » उत्तराखंड की देवकी भंडारी को राष्ट्रपति से लेकर आमजन तक कर रहे सलाम

उत्तराखंड की देवकी भंडारी को राष्ट्रपति से लेकर आमजन तक कर रहे सलाम

by admin

कोरोना संकट के बीच हर कोई मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है। ऐसा ही एक प्रेरक उदाहरण पेश किया है गौचर की बुजुर्ग महिला देवकी भंडारी ने। उन्होंने अपने जीवन की कुल जमा धनराशि 10 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिए। इस दानवीरता के लिए देशभर में देवकी भंडारी को हर कोई सलाम कर रहा है। सीएम से लेकर पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री, विधायकों ने लेकर आमजन तक। इस बीच राष्ट्रपति ने भी देवकी भंडारी को सलाम किया है।
प्रेरणा की प्रतीक बनी देवकी भंडारी को समाज सेवा विरासत में मिली है । इनके पति हुक्म सिंह भंडारी ने भी अपने जीवनकाल में बहुत से गरीबों की सेवा की। देवकी के पिता स्वर्गीय अवतार सिंह भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रह चुके हैं।

related posts

Leave a Comment

Share